Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चिड़ावा में युवक पर सरिया से जानलेवा हमला, हाथ-पैर तोड़े, पुरानी रंजिश की आशंका




हमलावर स्विफ्ट कार में हुए फरार, पुलिस ने की जांच शुरू


चिड़ावा (झुंझुनूं)। कस्बे में सोमवार सुबह एक युवक पर लोहे की सरिया से जानलेवा हमला कर दिया गया। वार्ड नंबर 5 निवासी सचिन सोलंकी पर उस समय वार किया गया जब वह रोज की तरह तहसील रोड स्थित गारमेंट्स दुकान की ओर जा रहा था। हमले में सचिन के हाथ-पैर तोड़ दिए गए। घटना पुरानी रंजिश से जुड़ी बताई जा रही है।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सचिन अपने एक साथी के साथ जैसे ही शेखसरिया गर्ल्स कॉलेज के पास स्थित गली में पहुंचा, वहां पहले से घात लगाए बैठे दो युवकों ने लोहे की सरिया से उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने बेरहमी से पिटाई करने के बाद स्विफ्ट कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए।


गंभीर रूप से घायल सचिन को तत्काल उप जिला अस्पताल चिड़ावा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसका इलाज जारी है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।


घटना की सूचना पर चिड़ावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हेड कांस्टेबल मंजू ने अस्पताल पहुंचकर घायल के बयान दर्ज किए और मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सचिन ने अपनी शिकायत में समीर राठौड़ और अरमान पुत्र शकील राठौड़ पर हमले का आरोप लगाया है। उसने बताया कि अरमान पिछले तीन दिनों से उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था।


सचिन ने यह भी खुलासा किया कि वह इटली में रहने वाले करण बुंदेला का करीबी है, जिनका पूर्व में समीर और अरमान से विवाद हो चुका है। कथित तौर पर करण पर भी इटली में हमला करवाया गया था, और तभी से सचिन को भी निशाना बनाया जा रहा था।


फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामला आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।