नवलगढ़। नवलगढ़ के वार्ड नंबर 10 में पार्षद पद के उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। यह चुनाव आगामी 21 अगस्त 2025 को संपन्न होंगे। कांग्रेस की वरिष्ठ पार्षद स्वर्गीय उर्मिला कैलाश चोटिया (काकी जी) के निधन के बाद यह सीट रिक्त हुई थी।
कांग्रेस के लिए यह सीट भावनात्मक रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, वहीं भाजपा इस अवसर को आगामी नगर पालिका चुनावों से पहले एक मजबूत शुरुआत के रूप में देख रही है। वार्ड 10 में अब सीधी टक्कर भाजपा और कांग्रेस के बीच मानी जा रही है।
स्वर्गीय काकी जी ने अपने कार्यकाल में वार्ड 10 की सेवा भावना और सरल व्यवहार से जनता के बीच खास पहचान बनाई थी। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अब कौन नेता उनके अधूरे कार्यों को आगे बढ़ा पाएगा और जनता के विश्वास पर खरा उतर सकेगा।
चुनाव परिणाम न केवल वार्ड 10 की दिशा तय करेंगे, बल्कि यह उपचुनाव आगामी नगर पालिका चुनावों की राजनीतिक हवा का संकेत भी देगा।
अब देखना यह होगा कि जनता किसे अपना नया प्रतिनिधि चुनती है—कांग्रेस की परंपरा को आगे बढ़ाने वाला कोई चेहरा, या भाजपा की नई सोच के साथ आने वाला कोई उम्मीदवार।
आपकी राय इस चुनाव में निर्णायक साबित हो सकती है। इसलिए सोच-समझकर करें मतदान, क्योंकि यह सिर्फ एक वार्ड का नहीं, नवलगढ़ के भविष्य का सवाल है