नवलगढ़। गुरुवार को बिरोल रोड स्थित आसिया मस्जिद के पास "आपणों कार बाजार" का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा रहे, जिन्होंने रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर नवलगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बलदेव सैनी, कांग्रेस जिला महासचिव अदनान खत्री, आरिफ चौहान, महेन्द्र सैनी, अनिल शर्मा, इमरान बेहलीम, रिंकू राजोरिया, आज़ाद बीसायती, प्रमोद फौजी, पूर्व पार्षद बनवारीलाल, रामलाल सोकरिया, ओमप्रकाश तुनगरिया सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आगंतुकों का स्वागत प्रो. नूसरत बानो द्वारा किया गया।