झुंझुनूं/जयपुर, 29 जून 2026 । राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में आयोजित 19वें सांख्यिकी दिवस समारोह के अवसर पर झुंझुनूं जिले के सहायक सांख्यिकी अधिकारी अरुण जाखड़ को राज्य स्तरीय सर्वोच्च "प्रोफेसर पी.सी. महालनोबिस सांख्यिकी अवार्ड" से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रदान किया गया।
अरुण जाखड़ वर्तमान में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, झुंझुनूं में कार्यरत हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सांख्यिकी क्षेत्र में कई नवाचार किए हैं, जिनके माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और मूल्यांकन में उल्लेखनीय सहयोग मिला है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद अरुण जाखड़ ने कहा कि “किसी भी सरकारी योजना की प्रभावी योजना, निगरानी और मूल्यांकन में सांख्यिकी की अहम भूमिका होती है। यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणा है कि मैं आगे भी जनहित में डेटा आधारित नीति निर्माण और योजनाओं के क्रियान्वयन में योगदान देता रहूं।”
अरुण जाखड़ की इस उपलब्धि पर जिलेभर में हर्ष की लहर है। सामाजिक व शासकीय क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।