राजस्थान पुलिस अकादमी में गरिमामय समारोह, परेड की सलामी और प्रेरणादायक उद्बोधन
जयपुर, 30 जून। राजस्थान पुलिस के महानिदेशक डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा को सोमवार को राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए), जयपुर के परेड ग्राउंड में एक भावुक और भव्य समारोह में विदाई दी गई। इस गरिमामय अवसर पर उनके परिजनों सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
परेड की शानदार प्रस्तुति
समारोह की शुरुआत में पुलिस की आठ टुकड़ियों ने भाग लिया, जिनमें आरपीएस प्रशिक्षु, हाड़ी रानी महिला बटालियन, महिला आरक्षक टुकड़ियाँ, और पुलिस की अन्य बटालियन शामिल रहीं। परेड की अगुवाई प्रशिक्षु आरपीएस मदन ढाका, प्रियंका, डॉ. नेहा, मनीष, विनोद, प्रदीप, रामकुमार और दीपेंद्र ने की, जबकि प्रशिक्षु आरपीएस ओम प्रकाश गोदारा ने परेड कमांडर की भूमिका निभाई।
डीजीपी डॉ. मेहरड़ा के आगमन पर वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मंच पर पहुंचने के बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और सभी टुकड़ियों से सेंट्रल बैंड की मधुर धुन पर सलामी ली।
डॉ. मेहरड़ा का प्रेरणादायक और भावुक उद्बोधन
समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. मेहरड़ा अपने लंबे पुलिस सेवा जीवन को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने कहा,
"हर आईपीएस अधिकारी का सपना होता है कि वह डीजीपी पद तक पहुंचे। मुझे यह अवसर मिला, इसके लिए राज्य सरकार, सहयोगियों और शुभचिंतकों का आभारी हूं।"
उन्होंने पुलिस वर्दी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह वर्दी आमजन की सेवा, पीड़ितों की रक्षा और समाज में न्याय की स्थापना का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों से वर्दी के उसूलों का सम्मान करने की अपील की।
डॉ. मेहरड़ा ने कहा कि पुलिस सेवा एक अनुभवों से भरा गुलदस्ता है, जिसमें खुशबू के साथ कांटे भी हैं। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को नेतृत्व में संवेदनशीलता बरतने, अधीनस्थों का मनोबल बढ़ाने और उनके कल्याण को प्राथमिकता देने की सलाह दी।
तकनीकी दक्षता और चुनौतियाँ
उन्होंने पुलिस कर्मियों को आंतरिक मूल्यांकन और तकनीकी दक्षता बढ़ाने का संदेश देते हुए कहा कि बदलती चुनौतियों के अनुरूप खुद को अपग्रेड करना आज की आवश्यकता है।
गरिमामय उपस्थिति
इस विदाई समारोह में डीजीपी अनिल पालीवाल, मालिनी अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अशोक राठौर, रिटायर्ड डीजीपी केएस बैंस, अतिरिक्त महानिदेशक एस सेंगाथिर, बिनीता ठाकुर, संजीन नार्जारी, विशाल बंसल, दिनेश एमएन और जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ समेत अनेक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
परिवार भी रहा मौजूद
इस भावुक पल में डॉ. मेहरड़ा के साथ उनकी पत्नी श्रीमती हर्षला, बेटियाँ अनुकांक्षा और अनीशा, दामाद अटल और पुत्र अदित भी उपस्थित थे।
विदाई समारोह के साथ ही पुलिस विभाग ने अपने एक अनुभवी और संवेदनशील नेतृत्वकर्ता को सम्मान के साथ विदा किया, जिन्होंने अपने 35 वर्षों के सेवाकाल में राज्य पुलिस को नई दिशा दी और समाज सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।