Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पांच माह से फरार चल रहा मोटरसाईकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार

नवलगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी, आरोपी से बरामद होगी चोरी की बाइक



नवलगढ़। जिले में मोटरसाईकिल चोरी के एक मामले में पांच माह से फरार चल रहे आरोपी को नवलगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत आरपीएस के निर्देशन में, वृताधिकारी नवलगढ़ श्री राजवीर सिंह आरपीएस के सुपरविजन तथा थानाधिकारी नवलगढ़ श्री सुगन सिंह पुनि. के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।


घटना का विवरण

दिनांक 10 जनवरी 2025 को श्री विशाल सोलंकी पुत्र श्री राजेंद्र सिंह सोलंकी निवासी पिपली चौक, कोठी रोड, नवलगढ़ ने थाना नवलगढ़ में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनकी मोटरसाईकिल RJ18-MS-7066 जो पोदार कॉलेज के सामने ऑफिस के बाहर खड़ी थी, अज्ञात दो चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। साथ ही, उसी दिन पटवार घर के पास नवलगढ़ से एक और बाइक RJ18-SS-6270 (पैशन प्रो) की भी चोरी हुई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी।


पुलिस की कार्रवाई

दिनांक 27 जून 2025 को नवलगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की घटना में संलिप्त एक आरोपी झुंझुनूं में देखा गया है। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सचिन कुमार पुत्र विजेश कुमार, जाति कुमावत, उम्र 21 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 20, कोलियान नगर, खेतड़ी (हाल निवासी मोड़ा पहाड़ के पास, झुंझुनूं) को डिटेन कर पूछताछ की। गहन अनुसंधान के बाद आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया। आरोपी से चोरी की गई मोटरसाईकिल की बरामदगी की जाएगी।


गौरतलब है कि इस मामले में पूर्व में एक अन्य आरोपी जाहिद को पहले ही गिरफ्तार कर एक बाइक बरामद की जा चुकी है।


पुलिस की टीम में शामिल रहे

थाना नवलगढ़ के थानाधिकारी सुगन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सूझबूझ से कार्य करते हुए फरार आरोपी को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई।


पुलिस का कहना है कि चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अभियान जारी रहेगा और शेष आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।