Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शेखावाटी प्रीमियर लीग-6 का समापन समारोह कल

 कोलसिया में कल होगा फाइनल मुकाबला, विजेता टीम को मिलेगा ₹1.11 लाख का पुरस्कार



शेखावाटी प्रीमियर लीग-6 का समापन समारोह कल रात को भव्य आयोजन के साथ


कोलसिया। एचएमटी ग्रुप कोलसिया के तत्वावधान में चल रही शेखावाटी प्रीमियर लीग-6 (2025) रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। कल रात को प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए, जिनमें रोमांच और उत्साह चरम पर रहा। हजारों दर्शकों की मौजूदगी में तीन जबरदस्त मुकाबले खेले गए, जिनमें झुंझुनूं, शिवानी (हरियाणा) और जयपुर की टीमों ने जीत दर्ज कर फाइनल की ओर कदम बढ़ाया।


इससे पहले अतिथियों में भामाशाह हेमंत दूत, परसरामपुरा सरपंच करणी राम, पवन पारस, ताराचंद खेदड़, विजेन्द्र रेपस्वाल व श्यामसुंदर पारीक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। प्रतियोगिता स्थल पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व स्थानीय जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


फाइनल मुकाबला और पुरस्कार वितरण कल 

भामाशाह हेमंत दूत ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार रात 7 बजे से खेला जाएगा। विजेता टीम को ₹1,11,000 नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि उपविजेता टीम को ₹55,000 नकद ईनाम मिलेगा। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज को मोटरसाइकिल सहित अन्य आकर्षक इनाम दिए जाएंगे।


समापन समारोह के मुख्य अतिथि नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल होंगे। आयोजन में आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी योजना है।


राजस्थान-हरियाणा की शीर्ष टीमों ने बढ़ाया टूर्नामेंट का गौरव

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में इस बार राजस्थान के अलावा हरियाणा की टीमों ने भी भाग लेकर आयोजन को क्षेत्रीय स्तर पर गौरवपूर्ण पहचान दी है। आयोजन समिति के अनुसार यह टूर्नामेंट शेखावाटी में क्रिकेट को बढ़ावा देने की दिशा में एक सफल प्रयास बनकर उभरा है।