Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ट्रैक्टर और एम्बुलेंस की भिड़ंत, बड़ा हादसा टला




मंड्रेला मंड्रेला-झुंझुनूं मार्ग पर बुधवार दोपहर लालपुर गांव के पास एक ट्रैक्टर और एम्बुलेंस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ। गनीमत रही कि इस टक्कर में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ, हालांकि एम्बुलेंस और ट्रैक्टर दोनों को खासा नुकसान पहुंचा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, एम्बुलेंस झुंझुनूं से मंड्रेला की ओर लौट रही थी, जबकि ट्रैक्टर मंड्रेला से झुंझुनूं की ओर जा रहा था। लालपुर गांव से कुछ दूरी पहले दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे मार्ग पर कुछ देर तक यातायात अवरुद्ध रहा।


ट्रैक्टर चालक अली मोहम्मद ने बताया कि झुंझुनूं की ओर से आ रही एम्बुलेंस तेज गति में थी और नियंत्रण खो बैठी, जिससे वह ट्रैक्टर के साइड में जोर से टकरा गई। टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली और एम्बुलेंस दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। एम्बुलेंस झुंझुनूं में एक मरीज को छोड़कर वापस लौट रही थी, जबकि ट्रैक्टर में ईंटों की ट्रॉली भरी हुई थी जो झुंझुनूं ले जाई जा रही थी।


हादसे के बाद मौके पर राहगीरों ने सहायता पहुंचाई और ट्रैफिक को सामान्य करने में सहयोग किया। पुलिस को सूचित कर दिया गया है, जो मामले की जांच में जुटी है।