Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वोल्टेज की समस्या को लेकर बिजली विभाग को सौंपा ज्ञापन



नवलगढ़, 9 जुलाई।

नवलगढ़ के वाल्मीकि मोहल्ले में लंबे समय से चल रही लॉ वोल्टेज की समस्या को लेकर स्थानीय निवासियों और भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रतिनिधियों ने अधिशासी अभियंता, बिजली विभाग नवलगढ़ को ज्ञापन सौंपा।


ज्ञापन में बताया गया कि मोहल्ले में कई महीनों से बिजली की वोल्टेज कम आ रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस संबंध में पहले भी कई बार ऑनलाइन शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।


इस मौके पर भीम आर्मी तहसील अध्यक्ष इंद्राज सौगण और कोषाध्यक्ष नरसिंह राव गुजराती ने बताया कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।


ज्ञापन सौंपते समय नरसिंह राव गुजराती, गणेश पंवार, उमेद पंवार, मोनू गुजराती, गौतम, नरोत्तम, अजय, सोनू और धोनी गुजराती सहित अन्य लोग मौजूद रहे।