Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget


 दादी-दादा की लाडली पोती बनीं सीए

नवलगढ़ । गणेशपुर निवासी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सीताराम बिरोलिया की पोती वृंदा अग्रवाल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दादा-दादी की लाडली वृंदा की इस सफलता पर पूरे परिवार और गांव में खुशी की लहर है।
शेखावाटी पोस्ट से खास बातचीत में वृंदा ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि सीए बनना उनके जीवन का पहला लक्ष्य था, जिसे उन्होंने कठिन परिश्रम और अनुशासन के बल पर प्राप्त किया है। अब उनका अगला सपना है — UPSC की तैयारी कर देश सेवा में अपना योगदान देना।
वृंदा ने कहा कि परिवार का सहयोग, सही मार्गदर्शन और आत्मविश्वास ही उनकी सफलता की कुंजी रहे। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और लगन सच्ची हो तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रह सकता।
दादा-दादी ने बताया, वृंदा शुरू से ही पढ़ाई में होनहार रही हैं और उन्होंने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। वृंदा की सफलता पर उनके शिक्षकों और शुभचिंतकों ने भी बधाइयां दी हैं।
शेखावाटी पोस्ट की ओर से वृंदा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।