Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवलगढ़ में दिनदहाड़े चोरी की वारदात: खड़ी कार का शीशा तोड़ 60 हजार रुपये से भरा बैग उड़ाया



नवलगढ़, 29 जुलाई 2025। शहर के व्यस्ततम पोदार कॉलेज रोड स्थित एसबीआई बैंक के सामने सोमवार को दिनदहाड़े चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई। अज्ञात चोरों ने बैंक के बाहर खड़ी एक कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा बैग चुरा लिया, जिसमें 60 हजार रुपये नकद और जरूरी दस्तावेज थे।


जानकारी के अनुसार, परसरामपुरा निवासी नरेश कुमार बैंक में आवश्यक काम से आए थे और अपनी कार बैंक के बाहर खड़ी कर अंदर चले गए। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने कार का शीशा तोड़ा और सीट पर रखा बैग लेकर मौके से फरार हो गए।


घटना की सूचना मिलते ही नवलगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बैंक परिसर सहित आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।


स्थानीय लोगों ने इस वारदात पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह क्षेत्र शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है, बावजूद इसके यहां सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। उन्होंने पुलिस गश्त बढ़ाने और बैंक के बाहर निगरानी के समुचित प्रबंध करने की मांग की है