Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

316 से घटाकर 276 हुई दुकानें, 76 दुकानों की हुई नीलामी, आज भी जारी रहेगी बोली




नवलगढ़। बाबा रामदेवजी मेले के अस्थाई दुकानों के भूखंडों की नीलामी मंगलवार को रामदेवरा चौक में शुरू हुई। पहले ही दिन पालिका को 5 लाख से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ।


नगरपालिका की नीलामी समिति के संयोजक एएओ जुगलकिशोर सैनी के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चली नीलामी में सैकड़ों व्यापारियों ने भाग लिया। इस बार दुकानों की संख्या 316 से घटाकर 276 कर दी गई है। इनमें से पहले दिन 76 दुकानों की नीलामी की गई, जिससे पालिका को 4 लाख 88 हजार 100 रुपये नकद राजस्व मिला। इसके अतिरिक्त बोली में भाग लेने के लिए 198 लोगों ने 100-100 रुपये शुल्क जमा करवाया, जिससे 19 हजार 800 रुपये की आय और प्राप्त हुई।


ईओ कंवरपाल सिंह ने बताया कि बुधवार को भी सुबह 10 बजे से रामदेवरा चौक स्थित शिविर में नीलामी जारी रहेगी और सभी दुकानों की नीलामी होने तक यह प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।




नीलामी के दौरान ईओ कंवरपाल सिंह, स्टोरकीपर अनिल शर्मा, जेईएन नितेश रोयल, जेईएन कृष्णकुमार, विजयसिंह राणा, कैशियर रामरतन कटारिया, प्रशिक्षु ईओ लोकेंद्र सिंह शेखावत, कपिल शर्मा, ललित शर्मा, दिनेश कुमार सैनी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।