Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीवरेज रिसाव से बीच सड़क बना बड़ा गड्ढा, हादसे का खतरा बढ़ा!




नवलगढ़। मोर हॉस्पिटल से घूम चक्कर मार्ग पर खत्री कॉलोनी के पास सीवरेज लाइन के रिसाव से सड़क के बीचोंबीच बड़ा गड्ढा बन गया है। यह मार्ग अत्यंत व्यस्त रहता है, जहां रोज़ाना सैकड़ों वाहन आवाजाही करते हैं। गड्ढे का पता चलते ही स्थानीय वार्डवासियों ने तुरंत लकड़ी लगाकर निशान लगाया, ताकि वाहन चालकों को खतरे से बचाया जा सके।


वार्डवासियों का आरोप है कि नगर पालिका को सूचना देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी जरूर, लेकिन मरम्मत कार्य शुरू नहीं करवाया, जिससे लोगों में रोष है।


स्थानीय लोगों ने बताया कि गड्ढे के ठीक सामने एक निजी स्कूल स्थित है, जहां सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं। सड़क के बीचों बीच बने इस बड़े गड्ढे से किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से तुरंत कारणों की जांच कर स्थाई समाधान करवाने की मांग की।


इस दौरान आदिल, उमर, शोएब खत्री, अजहरुद्दीन खत्री, साजिद खोकर, आबिद खोकर सहित अन्य वार्डवासियों ने कहा कि समस्या गंभीर है और नगर पालिका को जल्द से जल्द इसका स्थाई समाधान करना चाहिए।