दांतारामगढ़ (सीकर)।
जिले के दांतारामगढ़ क्षेत्र से एक हृदयविदारक खबर सामने आई है, जहां सिर्फ 9 साल की उम्र में एक मासूम बच्ची की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बच्ची की अचानक तबीयत बिगड़ने और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को गहरे शोक में डुबो दिया है।
जानकारी के अनुसार, प्राची कुमावत (9) निवासी भोमियाजी की ढाणी, चौथी कक्षा में उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर, दांतारामगढ़ में पढ़ती थी। मंगलवार सुबह 11 बजे स्कूल में इंटरवल के दौरान वह टिफिन खोल रही थी, तभी अचानक जमीन पर गिर पड़ी और उसका टिफिन नीचे गिर गया। इस दृश्य से क्लास में हड़कंप मच गया।
अन्य बच्चों की सूचना पर शिक्षक तुरंत पहुंचे और प्राची को दांतारामगढ़ सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया गया। वहां पहुंचने पर बच्ची को बेहोशी की हालत में भर्ती किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद कुछ देर के लिए उसकी स्थिति सामान्य हुई, लेकिन डॉक्टरों ने उसे सीकर रेफर कर दिया।
रास्ते में प्राची की तबीयत फिर बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया।
सीएचसी प्रभारी डॉ. आर.के. जांगिड़ ने बताया कि बच्ची को कार्डियक अरेस्ट (हार्ट अटैक) आया था, जिसके चलते उसकी हालत नाजुक हो गई थी।
बच्ची के दादा रामेश्वर कुमावत (65) ने बताया कि प्राची को किसी तरह की बीमारी नहीं थी। वह रोजाना स्कूल जाती थी और पढ़ाई में काफी होशियार थी। परिवार को इस तरह की अकल्पनीय घटना की कभी उम्मीद नहीं थी।
प्राची के पिता पप्पू कुमार गुजरात की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। उसका एक छोटा भाई अक्षत (4) है, जो यूकेजी में पढ़ता है।
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से स्कूल प्रशासन, शिक्षक, छात्र और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। लोगों ने परिवार को सांत्वना देते हुए ईश्वर से प्राची की आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।