Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जलभराव से त्रस्त नागरिकों का फूटा आक्रोश, पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी के नेतृत्व में नगरपालिका के बाहर धरना



मुकुंदगढ़ । नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 में पिछले सात महीनों से जलभराव की समस्या से परेशान नागरिकों का सब्र बुधवार को जवाब दे गया, जब वे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी के नेतृत्व में नगरपालिका कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।


वार्डवासियों ने बताया कि जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण बारिश के दौरान गंदा पानी घरों में घुस जाता है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कई बार कलेक्टर, एसडीएम, नगरपालिका ईओ और वर्तमान चेयरमैन को इस समस्या से अवगत करवाया गया, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।


निवासियों का कहना है कि गंदे पानी की वजह से क्षेत्र में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, छोटे बच्चों और बुजुर्गों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। हालत यह हो गई है कि अब नागरिक सांकेतिक धरने पर बैठने को मजबूर हुए हैं।


धरने में उपस्थित लोगों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द ही कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया, तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा।


इस मौके पर बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे और उन्होंने एकजुट होकर प्रशासन से तत्काल जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की।


अब देखना यह होगा कि नगरपालिका प्रशासन इस गंभीर समस्या पर क्या निर्णय लेता है और वार्ड 23 के नागरिकों को कब राहत मिलती है।