चूरू । रतनगढ़ क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ जब भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया। इस दुखद दुर्घटना में विमान में सवार पायलट और को-पायलट दोनों शहीद हो गए।
हादसा दोपहर 12:40 बजे राजलदेसर थाना क्षेत्र के भानुदा गांव के पास एक खेत में हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि क्रैश स्थल पर बड़ा गड़्ढा बन गया और विमान का मलबा आसपास के इलाकों में फैल गया। विस्फोट के साथ उठी आग की लपटें और काले धुएं को देख ग्रामीण दहशत में आ गए।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और सेना की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया।
चूरू के पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि मलबे के पास से दोनों जवानों के क्षत-विक्षत शव बरामद किए गए हैं। सेना और प्रशासन की निगरानी में शवों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह जगुआर विमान सूरतगढ़ एयरबेस से एक ट्रेनिंग मिशन पर उड़ान भर रहा था। तकनीकी खराबी के कारण पायलट और को-पायलट इजेक्ट नहीं कर पाए, जिससे यह हादसा हुआ। हालांकि अभी दुर्घटना के सही कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। वायुसेना के अधिकारियों के अनुसार, पूरी जांच के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। ग्रामीणों और आमजन ने शहीद पायलटों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है।