Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दर्दनाक सड़क हादसा, पिता-पुत्र की मौत, पत्नी गंभीर घायल

बस ड्राइवर मौके से फरार, परिजनों ने किया धरना प्रदर्शन



सीकर 9 जुलाई 2025। लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बुधवार सुबह एक हृदयविदारक सड़क हादसा हो गया। खोरू की भर के पास एक निजी स्कूल बस और बाइक की आमने-सामने टक्कर में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद बस ड्राइवर बच्चों को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया, जिससे ग्रामीणों और परिजनों में भारी आक्रोश फैल गया।


घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है, जब लक्ष्मणगढ़ के वार्ड 29 निवासी मुरारीलाल शर्मा (60) अपनी पत्नी उषा शर्मा (55) और बेटे निखिल शर्मा (22) के साथ बाइक पर खोरू स्थित खेत जा रहे थे। उसी दौरान एमके मेमोरियल स्कूल की छात्राओं से भरी एक बस लक्ष्मणगढ़ की ओर आ रही थी। खोरू की भर के पास तेज गति से आ रही बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।


टक्कर इतनी भीषण थी कि निखिल शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल मुरारीलाल और उषा शर्मा को लक्ष्मणगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें सीकर के एसके अस्पताल रेफर किया गया। रास्ते में मुरारीलाल शर्मा ने दम तोड़ दिया, जबकि उषा शर्मा का इलाज जारी है।


हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जिससे बस में सवार बच्चे सड़क पर रोते-बिलखते उतर आए। राहगीरों ने बच्चों को संभाला और तुरंत पुलिस व स्कूल प्रशासन को सूचना दी।


मृतकों के शव लक्ष्मणगढ़ अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। वे ड्राइवर की गिरफ्तारी और स्कूल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं।

यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर से स्कूल बसों की लापरवाही और तेज रफ्तार पर सवाल खड़े करता है। मृतकों के परिजनों और इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।