Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सब्जी मंडी की अव्यवस्था बनी खतरे की वजह, बारिश में और बिगड़े हालात



नवलगढ़। नगर के सब्जी मंडी क्षेत्र में अव्यवस्था और सफाई की लापरवाही लगातार चिंता का विषय बनी हुई है। मंडी में रोज़ाना सब्जी विक्रेताओं द्वारा सड़ी-गली सब्जियां सड़क के बीच में ही फेंक दी जाती हैं, जिससे न केवल गंदगी फैलती है, बल्कि बेसहारा पशु भी यहीं पर ठिकाना बना चुके हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, शाम के समय मंडी में आना-जाना खतरे से खाली नहीं रहता, क्योंकि बेसहारा पशु सब्जियों की तलाश में सड़क पर डटे रहते हैं। इससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।

बारिश के दिनों में हालात और भी खराब हो सकते हैं। सड़कों पर कीचड़ और गंदगी से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

नगर पालिका की ओर से रोजाना सफाई के लिए टेंपो व ट्रैक्टर भेजे जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद सब्जी मंडी चौराहे पर सड़ी सब्जियों का ढेर जमा रहता है।

स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और मंडी क्षेत्र में नियमित निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि जन और बेसहारा पशु दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।