झुंझुनूं, 14 जुलाई 2025।
झुंझुनूं सूचना केंद्र के अधिग्रहण को लेकर जारी पत्रकारों के विरोध प्रदर्शन को आज बड़ा राजनीतिक समर्थन मिला। झुंझुनूं पीआरओ कार्यालय परिसर में पहुंचे पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने पत्रकारों के आंदोलन का खुलकर समर्थन करते हुए प्रशासन और सरकार को दो टूक चेतावनी दी।
गुढ़ा ने तीखे शब्दों में कहा, “झुंझुनूं के पत्रकारों को मत छेड़ो, ये ऐसे चपेंगे कि आपका तो कुछ बिगड़ेगा नहीं, लेकिन सरकार ढूंढने पर भी नहीं मिलेगी।” उन्होंने यह भी कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय का जबरन अधिग्रहण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गुढ़ा ने प्रशासन से सवाल किया कि जब जिले में सरकारी भवनों की कोई कमी नहीं है, तो फिर सूचना केंद्र को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है? उन्होंने कहा कि यदि अधिग्रहण की ज़िद नहीं छोड़ी गई तो झुंझुनूं की जनता सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी। पत्रकारों द्वारा सरकारी आयोजनों के बहिष्कार को गुढ़ा ने एक उचित और साहसिक निर्णय बताया।
झुंझुनूं की उपेक्षा पर बरसे गुढ़ा
राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने मौके पर मौजूद पत्रकारों के सामने झुंझुनूं जिले की उपेक्षा को लेकर भी राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा:
झुंझुनूं को डिविजन हेड क्वार्टर नहीं बनाया गया, जबकि सीकर को बनाया गया और बाद में वहां से भी हटा दिया गया।
पहले गुढ़ा और पौख को नगर पालिका का दर्जा मिला हुआ था, जिसे अब वापस ले लिया गया।
सीकर-नवलगढ़ रोड पर पुलिया आज तक नहीं बनी, जबकि यह महज दो माह का कार्य था।
पूरे जिले में एक भी नई पुलिया का निर्माण नहीं हुआ।
स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी झुंझुनूं में प्रस्तावित थी, लेकिन उसे भी कहीं और स्थानांतरित कर दिया गया।