Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्रावण मास में भक्ति का सागर उमड़ा, नवलगढ़ नदीपुरा बालाजी मंदिर में हुआ भव्य श्रावण महोत्सव



नवलगढ़, 14 जुलाई 2025।

श्रावण मास की पावन बेला में नवलगढ़ का नदीपुरा बालाजी मंदिर भक्ति और श्रद्धा के रंग में रंग गया। यहां सोमवार को भव्य ‘श्रावण महोत्सव’ का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालुओं और गणमान्य लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।


कार्यक्रम की विशेष शोभा उस समय बढ़ गई जब पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा दोपहर करीब 1:30 बजे मंदिर पहुंचे और भगवान बालाजी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। डॉ. शर्मा ने क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांति के लिए बालाजी महाराज से प्रार्थना की।


महोत्सव के अंतर्गत भजन संध्या, धार्मिक अनुष्ठान तथा प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने गहरी आस्था के साथ भाग लिया। आयोजन समिति ने डॉ. शर्मा का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।


इस अवसर पर अनेक प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:

बलदेव सैनी (ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष), ओमप्रकाश सांखला (नगर मंडल अध्यक्ष), पार्षद विनोद घुघरवाल, राजेन्द्र रोलन, रिंकू राजोरिया, महेश घुघरवाल, प्रमोद, विनोद सैनी, ओमप्रकाश बॉयल, श्रीकृष्ण निर्मल, महेन्द्र निर्मल, दलीप कुमार, ताराचंद निर्मल, सीताराम घुघरवाल, ताराचंद किलानिया, सुशील गर्वा, सांवरमल महरिया, रामवतार निर्मल, नानूराम, श्रवण नेता, बाबूलाल गर्वा, शिवकरण, शिवचंद गर्वा और राजेश सहित सैकड़ों श्रद्धालु और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।