हनुमानगढ़। गुरु पूर्णिमा के दिन एक गुरू की काली करतूत का पर्दाफाश हुआ। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) चौकी हनुमानगढ़ इकाई ने एमडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जंक्शन हनुमानगढ़ के प्रिंसिपल व मैनेजमेंट फैकल्टी पंकज छाबड़ा को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी पहले ही परिवादी से 18 हजार रुपये ले चुका था और कुल 30 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। आरोपी ने परिवादी की बेटी की उपस्थिति कम दिखाने और प्रायोगिक परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से शिक्षा जगत में हड़कंप मच गया है और "गुरू" की गरिमा को शर्मसार करने वाली इस घटना की व्यापक निंदा हो रही है