Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खड़ी कार में अश्लीलता, विरोध करने पर दी धमकी



मुकुंदगढ़ । कस्बे की झुंझुनूं रोड पर स्थित एक होटल के पास कार में युवक-युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पाए जाने के बाद मंगलवार को मामला तूल पकड़ गया। घटना को लेकर व्यापार मंडल पदाधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने मुकुंदगढ़ थाने में पहुंचकर पुलिस को ज्ञापन सौंपा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

व्यापारियों ने बताया कि सोमवार दोपहर झुंझुनूं रोड पर एक होटल के सामने खड़ी कार में युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में देखे गए। जब वहां मौजूद व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाने की कोशिश की, तो युवक के होटल में मौजूद साथी बाहर आ गए और मौके पर व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देकर वहां से कार समेत फरार हो गए।

मंगलवार को इस घटना को लेकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और व्यापार मंडल के पदाधिकारी थाने पहुंचे। सभी ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर आरोपी जल्द गिरफ्तार नहीं हुए तो व्यापारी वर्ग आंदोलन की राह अपनाने को मजबूर होगा।

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की घटनाएं समाज में गलत संदेश देती हैं और स्थानीय व्यापारियों व आमजन की भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस प्रकार की घटनाओं पर सख्त रोक लगाने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।