जयपुर, [14 जुलाई, 2025]: राजस्थान प्रधान संघ ने आज जयपुर में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर और पंचायती राज कमिश्नर जोगाराम से मुलाकात की। प्रधान संघ के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश सुण्डा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने दोनों अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराया।
प्रदेशाध्यक्ष दिनेश सुण्डा ने इस अवसर पर स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि पंचायती राज से जुड़ी उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं, तो राजस्थान का प्रधान संघ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा।
पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर और पंचायती राज कमिश्नर जोगाराम ने प्रधान संघ को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को शीघ्र ही पूरा किया जाएगा।
इस दौरान बुहाना प्रधान हरिकृष्ण यादव, सांगानेर प्रधान डॉ. कैलाश मीणा, दौसा प्रधान पहलाद नारायण मीणा, सिकराय प्रधान कमल मीणा, सिकंदरा प्रधान सुल्तान बेरवा, तरड़ प्रधान नोखा रामप्यारी, कुम्हेर प्रधान रश्मि फौजदार, नगर प्रधान डॉ. आसिफ, जालसू प्रधान हरदेव यादव, डूंगरपुर प्रधान अनिता रोन, ताकड़े बूंदी प्रधान राजेश रायपुरिया, तुंगा प्रधान कृष्णावतार मीणा, बांदीकुई प्रधान महादेव खूंटला, लालसोट प्रधान नाथूसिंह रायगढ़, पंचवारा प्रधान मोहन मीणा, टिब्बी प्रधान निकूराम, कठूमर प्रधान संगम चौधरी, मकराना प्रधान सुमिता भींचर, नांवा प्रधान संतोष राजेश गुर्जर सहित कई प्रधानगण मौजूद रहे।