Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

देखते ही देखते दो टुकड़ों में बंट गई सड़क, उदयपुरवाटी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के बाद संपर्क टूटा



उदयपुरवाटी/बागोली। बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने उदयपुरवाटी क्षेत्र सहित आसपास के गांवों को कहर में ला दिया। खासकर बागोली–नीमकाथाना मार्ग पर छह महीने पहले करोड़ों की लागत से बनी नई सड़क एक झटके में दो हिस्सों में विभाजित हो गई। कटली नदी का उफान बढ़ने से सड़क के बीचोबीच कटान हो गया और आमजन का आवागमन ठप हो गया।


स्थानीय निवासियों ने बताया कि देर रात अचानक तेज वर्षा शुरू हुई और कटली नदी के पानी ने सड़क की नींव में सेंध लगाना शुरू कर दी। कुछ ही देर में सड़क का बीच का हिस्सा जलप्रवाह में बहकर टूट गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे, जो देखते-देखते वायरल हो गया।


ग्रामीण लक्ष्मण सिंह ने कहा, “इन करोड़ों की सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठते हैं—केवल छह माह में ही यह कैसे बिखर सकती है?”

दूसरी ओर, PWD विभाग के अधिकारियों ने भी घटना की जगह का मुआयना किया, लेकिन किसी ने भी ठोस जवाब नहीं दिया। ठेकेदार अधिकारियों की लापरवाही एवं अधूरी हाइड्रोलॉजिकल रिसर्च जाहिर हो रही है।


एक PWD अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “सड़क डिजाइन के समय कटली नदी के बढ़ते जलस्तर का उचित अध्ययन नहीं हुआ। हम सुधार के उपाय देख रहे हैं।”

ठेकेदार प्रतिनिधि ने कहा, “बारिश अत्यधिक थी, हम जल्द ही पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर देंगे।”


वहीं स्थानीय व्यापारी व किसान कटोरा सिंह ने चेतावनी दी, “इस मार्ग के टूटने से बागोली–नीमकाथाना का संपर्क दिनभर ठप रहेगा, आपात सेवाएं एवं मालगाड़ी प्रभावित होगी। विभाग को तत्काल वैकल्पिक मार्ग बनाना चाहिए।”


प्रशासन ने बताया कि फिलहाल आवागमन के लिए अस्थायी पैदल पुल बनाने एवं प्रभावित मार्ग पर जल्द बहाली के लिए निविदा जारी करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है।