पूर्व मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा व एलन प्रभारी सुरेन्द्र सारण ने विद्यार्थियों को किया प्रेरित
नवलगढ़। अलायंस क्लब नवलगढ़ द्वारा स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी एवं उद्योगपति स्व. मगराजजी पाटोदिया की 23वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को गोयनका गेस्ट हाउस में भावभीनी श्रद्धांजलि सभा व भव्य छात्रवृत्ति वितरण समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि की भूमिका में पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा मौजूद रहे। अध्यक्षता श्री सीमेंट फैक्ट्री गोठड़ा के सीईओ विनय कुमार सक्सेना ने की। मुख्य वक्ता के रूप में एलन कोचिंग सीकर के प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सारण उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय कुमार पाटोदिया और कैलाश चोटिया मंचासीन रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत स्व. पाटोदियाजी के चित्र पर अतिथियों, परिजनों व नवलगढ़वासियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। स्वागत डॉ. दयाशंकर जांगिड ने करते हुए समय की पाबंदी व बेटों के मार्गदर्शन पर बल दिया।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों व कॉलेजों के टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों के साथ उनके माता-पिता को भी शॉल व प्रतीक चिह्न प्रदान किए गए। इस दौरान कुल 3 लाख 10 हजार रुपये की छात्रवृत्तियाँ वितरित की गईं।
सम्मानित विद्यार्थियों में शामिल रहे:
10वीं कक्षा: गुंजन (99.33), निकिता (98.50), गुंजन शर्मा व शिवानी सैनी (98.17)
12वीं विज्ञान वर्ग: कृतिका, रिया व दीक्षा (98.80)
कला वर्ग: पियूष कुमारी, माही (97.60)