नवलगढ़। झुंझुनूं जिला मुख्यालय स्थित सूचना केंद्र भवन के अधिग्रहण को लेकर पत्रकारों में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अब इस मुद्दे पर राजनीतिक रंग भी चढ़ने लगा है। बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवलगढ़ ने इस निर्णय का कड़ा विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
यह ज्ञापन पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलदेव सैनी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी नवलगढ़ को सौंपा गया।
ज्ञापन में सूचना केंद्र भवन को पूर्ववत पत्रकारों के उपयोग में बनाए रखने की मांग की गई। साथ ही स्पष्ट किया गया कि यदि अधिग्रहण की कार्रवाई को वापस नहीं लिया गया, तो कांग्रेस कार्यकर्ता पत्रकारों के समर्थन में सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिनमें पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी कैलाश चोटिया, कांग्रेस जिला महासचिव अदनान खत्री, नगरमंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सांखला, पार्षद लोकेश जांगिड़, पूर्व पार्षद इदरीश, पार्षद जावेद बिसायती, नरेश चौहान, आज़ाद बिसायती, शरीफ खान चोपदार, सुभाष जग्गुका, अयूब काजी, वसीम त़गाला, मनु गुजराती, विनोद सैनी, पूर्व पार्षद विकेश रॉयल, राकेश, सॉयल, विजेश, फैसल समेत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं और उनके कार्यक्षेत्र पर किया जा रहा यह हस्तक्षेप अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा प्रहार है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस पार्टी इस संघर्ष में पूरी ताकत के साथ पत्रकारों के साथ खड़ी है।