Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget




परसरामपुरा ( नवलगढ़ )। राजस्थान ग्रामीण बैंक परसरामपुरा एवं वित्तीय साक्षरता केंद्र नवलगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को ग्राम पंचायत परसरामपुरा में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित हुआ।


शिविर में ग्रामीणों के खातों की R-KYC अपडेट की गई और बीमा कवरेज उपलब्ध कराया गया। शाखा प्रबंधक मनोज कुमार, उप शाखा प्रबंधक बनवारीलाल जाट व एफसी नितेश कुमार शर्मा ने उपस्थित ग्रामीणों को अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, मुद्रा योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं व साइबर फ्रॉड से बचाव के बारे में जानकारी दी।


एफएलसी राजवीर सिंह शेखावत ने रथ यात्रा के माध्यम से लोगों में जागरूकता का संदेश दिया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को वित्तीय रूप से सशक्त व जागरूक बनाना रहा।


शिविर में सरपंच करनीराम, महिला अधिकारिता से संतोष, बैंक बीसी धर्मपाल, हरीराम, मूलचंद, बजरंगलाल, बनवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।