Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बाबा रामदेव मेले को लेकर बैठक, परंपरागत व निजी मेले पर गरमाई बहस



नवलगढ़। बाबा रामदेव मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार को नगर पालिका सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में पार्षदों और आमजन ने बिजली, पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की। हालांकि मुख्य मुद्दा परंपरागत बाबा रामदेव मेला और निजी मेले का रहा।


पार्षदों ने आरोप लगाया कि प्रशासन निजी मेले को देर रात तक चलाने की अनुमति देता है, जबकि परंपरागत मेले को समय से पहले ही बंद करा दिया जाता है। इससे श्रद्धालुओं और स्थानीय व्यापारियों को नुकसान झेलना पड़ता है। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि यही स्थिति रही तो आने वाले समय में परंपरागत मेला खत्म हो जाएगा और उसकी जगह निजी मेला ले लेगा, जो केवल पूंजीपतियों के हित में है।


बैठक में पार्षदों ने प्रशासन से मांग की कि परंपरागत बाबा रामदेव मेले को प्राथमिकता दी जाए और आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए।


इसी बीच यह भी निर्णय हुआ कि बाबा रामसापीर मेले में लगने वाली अस्थाई दुकानों की नीलामी 26 अगस्त से प्रारंभ होगी। जो लोग अस्थाई दुकानों की बोली लगाना चाहते हैं, वे ₹100 की रसीद नगर पालिका से कटवा सकेंगे।


इस मौके पर नवलगढ़ एसडीएम, पालिका अध्यक्ष राजकुमार सैनी, ईओ कंवरपाल सिंह, पार्षद हरि सिंह सोलंकी, हितेश थोरी, जयंती, लक्ष्मीकांत, सुरेंद्र सैनी, एडवोकेट विनोद, सुभाष बुनकर, सविता शर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्षद, आमजन और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।